
बच्चों को रखें पटाखे से दूर समाजसेवी मनोज पटेल
*बच्चों को रखें पटाखे से दूर समाजसेवी मनोज पटेल*
छुरा भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
छुरा/धनतेरस व दीपावली सभी के लिए महत्वपूर्ण त्यौहार है। लोग अपने लिए भले ही कपड़े मिठाई नहीं खरीदते लेकिन बच्चों को हर तरह से खुशियां देने की कोशिश करते हैं लेकिन हम देखते आ रहे हैं पटाखे से आए दिन दुर्घटना होते ही रहते हैं जिस पर समाजसेवी मनोज पटेल ने गरियाबंद जिलावासियों से बच्चे के प्रति जागरूकता लाने बच्चों को पटाखे से दूर रखने अपील किया हाल में ही अभी महासमुंद जिले के छोटे से बालक अंशु पटेल ग्राम मुंगासेर निवासी पटाखे से जल जाने पर आंखों में परेशानी होने पर एमजीएम हॉस्पिटल रायपुर में एडमिट किया गया है जानकारी चलते ही समाजसेवी मनोज व रेखराम ध्रुव ने गरियाबंद जिलावासियों से बच्चों के प्रति जागरूक किया साथ ही धनतेरस व दीपावली की सभी को शुभकामनाएं दी।