
बारिश शुरू, काम बंद, ठन्डे मौसम में धान-खरीदी केंद्रों में मुर्गा-भात और दारू पार्टी का आयोजन
कोरबा: चिकन शराब पार्टी का आयोजन बरसात का एक शगुन हो गया है। कोरबा में हो रही लगातार बारिश के कारण धान खरीदी कार्य पूरी तरह प्रभावित हो गया है। उपार्जन केंद्रों में खुले आसमान के नीचे रखा लाखों का धान भीग गया है। धान खराब होने का खतरा बढ़ गया है। बावजूद इसके अनाज को सुरक्षित रखने के बजाए उपार्जन केन्द्र में चिकन और शराब पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। पोड़ी ब्लॉक के जडगा और पिपरिया गांव में संचालित उपार्जन केंद्र के प्रबंधको ने फड़ में दारू पार्टी का आयोजन किया। बारीश की वजह से धान खरीदी बन्द था लिहाजा प्रबंधक ने प्रभारी और कर्मचारियों के लिए चिकन भात और शराब की ब्यवस्था की गई।