
रायगढ़।बीती रात किसी असामाजिक तत्वों ने मुख्यालय से चद दूरी पर चक्रधर नगर थाने के समीप अंबेडकर चौक पर स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र में कीचड़ से लीपा पोती की गईं हैं जैसे ही यह खबर सभी मानव समाज तक पहुंची अंबेडकर प्रतिमा के पास एकत्रित हो रहे हैं!इस मामले की जानकारी मिलते ही CSP और थाना प्रभारी समेत टीम पहुंची…मौके पर पहुंच चुकी है
वही जानकारी के अनुसार ओके पर पहुंचे सर्व मानव समाज ने असामाजिक तत्वों के ऊपर कार्रवाई करने को लेकर मौके पर बैठे हुए हैं पुलिस विभाग के द्वारा समझाइए दी जा रही है और कार्रवाई करने का आसान दिया जा रहा है इसके बावजूद सर्व मानव समाज के द्वारा कार्रवाई करने की बात कहीं जा रही है इस मौके पर दोनों ही प्रमुख पाटियों के कार्यकर्त्ता मौजूद रहे
आखिर सवाल यह खड़ा होता है कि रायगढ़ के शांत फिजा में कौन जहर घोलने की कर रहा है