विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का हुआ सफल आयोजन….. शिविर में आयुर्वेद के 397 एवम होम्योपैथी के 111मरीज हुए लाभान्वित

असलम खान धरमजयगढ़ न्यूज:–

आज 27 अक्तूबर बुधवार को धरमजयगढ़ बस स्टेंड में विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
स्वास्थ्य मेला का शुभआरंभ नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमति तरुणा श्याम साहू द्वारा धनवंतरी के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।शिविर में आयुर्वेद के 397 मरीज एवम होम्योपैथी के 111पेसेंट लाभान्वित हुए।वहीं 66 लोगों का खून जांच कर उपरांत आवश्यकतानुरूप ओषधि प्रदाय किया गया।

आज के इस स्वास्थ्य शिविर में उपस्थितअधिकारी
चिकित्सक,कर्मचारियों ने अपना अच्छा सहयोग प्रदान किया।आयुष स्वास्थ्य मेला कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से डॉक्टर रवि शंकर पटेल,डॉक्टर नूर मोहम्मद, डॉ पी के पंडा, डॉ श्री राम राठिया,डॉ गुलेश्वरी, डॉ मोहित राठिया,सहित दिगम्बर जयसवाल,
गोपाल राम चौहान,मुन्नू चौहान,डमरूधर राठिया, नीलांबर,प्रदीप,सरमत राठिया आदि की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button