
*श्रावण महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर खुशी से थिरके सांसद व तेलघानी विकास बोर्ड अध्यक्ष*
गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
रायपुर- महासमुंद सांसद श्री चुन्नीलाल साहू जी व छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड के अध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा) श्री संदीप साहू जी राजधानी के समीपस्थ ऐतिहासिक पर्यटन व छत्तीसगढ़ के प्राचीन स्थलों में से एक सिरपुर धाम पहुंचकर भगवान श्री गंधेश्वर महादेव का दर्शन कर प्रदेश की समृद्धि की कामना की।साथ ही महासमुंद जिलाध्यक्ष श्री धरमदास साहू जी व उनके कार्यकारणियों के नेतृत्व में बोल बम सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रावण महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर ख़ुशी से थिरक उठे।
इस अवसर पर तेलघानी विकास बोर्ड अध्यक्ष श्री संदीप साहू नें कहा कि – भगवान भोलेनाथ जी सभी श्रद्धालओं की मनोकामना पूर्ण करें, बोल बम सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रावण महोत्सव कार्यक्रम के लिए मै पूरी टीम को तहेदिल से बधाई व शुभकामनाए देता हुँ।ऐसे ही मन लगाकर प्रभु की सेवा में लगे रहे और सभी अपने कार्यों को निरंतर करते रहें, भगवान भोलेनाथ आप सभी की मनोकामना पूर्ण करेंगें। आप सभी को पुनः श्रावण मास की बधाई।
इस अवसर पर साहू समाज़ महासमुंद के जिला अध्यक्ष श्री धरम दास साहू जी,युवा प्रकोष्ठ, रायपुर संभाग के अध्यक्ष श्री पवन साहू जी साहू समाज़ महासमुंद युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्री आनंद साहू जी ,श्री पफुल्ल साहू जी , श्री दिवाकर साहू जी , श्री दिलीप साहू जी , श्री रामेश्वर साहू जी , श्री उमेश साहू जी, श्री युवराज साहू जी , श्री हिमांशु साहू जी , श्री सागर साहू जी , श्री पवन साहू जी,श्री धनेन्द्र साहू जी ,श्री तुषार साहू जी सहित समाजिकगण उपस्थित रहें।
