अज्ञात कारण से दो अलग-अलग गांव के व्यक्ति ने की आत्म हत्या 

बलौदाबाजार
फागुलाल रात्रे, लवन।
मंगलवार 13 जुलाई को दो अलग-अलग घटनाओं में दो व्यक्ति ने घर में गमछे से फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है। दोनो व्यक्ति के आत्म हत्या का कारण अज्ञात है। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा लेकर पीएम कराकर शव परिजन परिजनों को सौंप दिया गया।
लवन चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड 12 निवासी लवन, देवेन्द्र कुमार धीवर पिता पुरूषोत्तम धीवर उम्र 22 वर्ष बुधवार की शांम 5 बजे अपने घर के सामने परछी में लगे सिलिंग पंखा के राॅड पर गमछा से फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया है। परिजनों को पुछने पर पुलिस घटना का कारण अज्ञात होना बताया है। वही, दूसरी घटना में ग्राम बरदा निवासी रमाशंकर कुर्रे पिता बिसना कुर्रे उम्र 50 वर्ष ने 13 जुलाई मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात्रि को अपने कमरे में सोया हुआ था। उसी रात्रि को अज्ञात कारणवश से कमरा में कपड़ा टांगने की कुन्दा में गमछा के सहारे फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया गया। दोनों मर्ग का जांच प्रधान आरक्षक मालिकराम भारद्वाज के द्वारा किया जा रहा है। उक्त दोनों शव का मर्ग कायम करने के पश्चात पंचनामा कार्यवाही के बाद पीएम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप कर विवेचना की जा रही है।
Attachments area

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button