
त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव हुआ सम्पन्न, मनोज कुमार टंडन सरपंच निर्वाचित
डोंगरा में पूर्व सरपंच समेत तीन प्रत्याशी मैदान में थे
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव ग्राम डोंगरा में शांति पूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। यहां कुल 1706 मतदाता है, जिनमें से पुरूष मतदाता 857 है, महिला मतदाता 849 है। कुल मतदाता में से 1127 मतदाताओं ने अपना मतदान किया। यहां दो पोलिंग बूथ बनाए गए थे। सुबह 11 बजे तक महिलाओं में काफी उत्साह दिखा। महिला मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। निर्वाचन अधिकारियों ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुए मतदान सम्पन्न कराया। वही, गांव-गांव से रोजगार की तलाश में बड़ी संख्या में पलायान कर चूके है, शायद इसी वजह से मतदान प्रतिशत कम रहा। डोंगरा में सरपंच पद के लिए 3 प्रत्याशी मैदान में उतरे हुए थे। जिसमें से एक प्रत्याशी इसी कार्यकाल में सरपंच पद पर रह चूका है। पूर्व सरपंच धनकुमार औधेलिया निजी कारणों की वजह से सरपंच पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद 6 माह के लिए उपसरपंच शिव कुमार वर्मा को स्थानापन्न सरपंच नियुक्त किया गया था। 6 माह का कार्यकाल सम्पन्न होने के बाद 20 जनवरी को चुनाव कराया जा रहा है। सरपंच पद के प्रत्याशी धनकुमार औधेलिया को 517 वोट मिले वही, मनोज टण्डन को 544 वोट मिले। मनोज टण्डन अपने निकटतम प्रतिद्ववंदी से 27 वोटों से जीत गए। जीत के पश्चात ग्रामीणों में काफी उत्साह रहा। आपको बता दें कि मनोज टण्डन इसी कार्यकाल में चुनाव चड़ चुका था, लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाये थे। इस बार पक्के ईरादे के साथ चुनाव मैदान में उतरने के बाद जीत हासिल कर लिए है। इस मौके पर सरपंच प्रत्याशी मनोज टण्डन ने कहा कि गांव वालों के आर्शिवाद से जीत हासिल हुई है। ग्रामीणों की उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। ग्राम डोंगरा में विकास कार्य कराना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी।
क्या कहते है चुनाव अधिकारी
चुनाव कोरोना गाईड लाइन का पालन कराते हुए शांत पूर्ण माहौल में सम्पन्न कराया गया। डोंगरा में 1706 मतदाता है, जिनमें से 1127 मतदातो ने मतदान किया। मनेाज टण्डन धनकुमार औधेलिया से 27 वोटो से जीत हासिल किए है।
मोहित कुमार अमिला
नायब तहसीलदार लवन