
हिम्मत है तो 2 घंटे में राजीम को जिला बना कर देखें मुख्यमंत्री बघेल वरना डिंग हांकने वाला नेता साबित होंगे – मुरलीधर सिन्हा
भूपेंद्र गोस्वामी रिपोर्ट
गरियाबंद छत्तीसगढ़ राज्य में विधानसभा खैरागढ़ चुनाव की बुखार उतर गया क्षेत्र की जनता ने चिलचिलाती धूप में अपना बहुमूल्य मत का उत्साह के साथ किया उपचुनाव की बयार ने खुश नूमा बना दिया इस उपचुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा खैरागढ़ को जिला दर्जा 2 घंटे में मिलने पर जायदा फोकस रहा है अब देखना है कि खैरागढ़ की जनता को कितनी खुशी मिलती है। गरियाबंद जिला भाजपा के वरिष्ठ कद्दावर नेता मुरलीधर सिन्हा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की इस घोषणा को चुनावी शियूफा बताते हुए कहा कि हिम्मत है तो बहुप्रतीक्षित मांग राजीम को जिला बनाके दिखाए। यह सपना छत्तीसगढ़ के गांधी संत कवि पवन दीवान जी ने देखे थे। पूर्व जिला महामंत्री एवं भाजपा के सहकारिता नेता मुरलीधर सिन्हा राज्य की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी पर गरियाबंद जिला के साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि अनेकों तहसील जब बनाए जा रहे हैं तो फिंगेश्वर विकासखंड को पूर्ण तहसील के दर्जा क्यों नहीं दे रहे हैं जबकि छत्तीसगढ़ के कूल 146 विकासखंड में 145 विकासखंड तहसील के दर्जा प्राप्त है इसी तरह पांडुका गोहरापदार और झाखरपारा को तहसील के दर्जा अभी नहीं दिए है डींग हांकने से काम नहीं चलेगा। हिम्मत है तो 2 घंटे में राजीम को जिला फिंगेश्वर को पूर्ण तहसील के दर्जा और पांडूका गौरव पदार्थ एवं झांखरपारा को तहसील बना कर देखें