
रायगढ़ : रायगढ़ : मिली जानकारी के अनुसार जब से नए मरीन ड्राइव का मामला सामने आया है तब से लेकर प्रतिदिन दिन कुछ ना कुछ विवाद स्थिति निर्मित होती जा रही है जहां आज सुबह नगर निगम की टीम नापी करने पहुंची तों ऐसा लग रहा था की सभ कुछ ठिक हो रहा है और वार्ड नंबर 29 के मरीन ड्राइफ में प्रभावित लोगों में बात बन गईं लेकिन देर शाम विवाद की स्थिति निर्मित हो गई
वार्ड नंबर 29 कायाघाट एवं जेलपारा के निवासियों की माने तो आज देर शाम नगर निगम और पुलिस की टीम नोटिस देने पहुंची नोटिस में कहा गया है कि कल सुबह 8:00 बजे तक हर हालत में मकान खाली करना है नहीं तो इसकी जबबदारी नगर निगम प्रशासन की नहीं होंगी इससे आक्रोशित होकर वार्ड नंबर 29 जेल पारा काया घाट के महिलाएं बच्चे बुजुर्ग बड़ी संख्या में कलेक्टर बंगला पहुँचे और बंगले के बाहर धरने पर बैठ गए
सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए शहर के तीनों थाना प्रभारी एवं पुलिस की टीम को मौके पर बुलाया गया है वही जेलपारा के निवासियों में काफी गुस्सा है
मौके पर बड़ी सख्या में पुलिस के जवान एवं जिला प्रशासन की टीम मौजूद है जिला प्रशासन के तरफ से एसडीएम और निवासियों में चर्चा हुईं लेकिन कोई नतीजा सामने नहीं आया मौके पर महिला बुजुर्ग बच्चे के सामने बैठे हुए हैं
कलेक्टर के आदेश से जेलपारा वार्ड नंबर 29 के नए प्रस्तावित मरीन ड्राइव में प्रभावित पांच लोगों की टीम कलेक्टर से मिलने गए लेकिन आधा घंटा से ज्यादा बात चली लेकिन नतीजा शून्य आया