
मवेशियों के सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार द्वारा रोका-छेका अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन जगदलपुर बस्तर में इसका प्रभाव जमीनी स्तर पर नजर नहीं आ रहा है अभी भी शहर एवं राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़कों पर मवेशियों का जमावड़ा नजर आता है जिसके चलते यातायात प्रभावित होती है और हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है कई बार दुर्घटना भी हो रही है और उसे मवेशियों को क्षति पहुंच रही है। नगर निगम आयुक्त द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है लेकिन उसका परिपालन होता भी नजर नहीं आ रहा है आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान केवल कागजीय दिखावा साबित हो रहा है।
इस संबंध में महापौर सफिरा साहू से बात करने पर उन्होंने कहा कि रोका–छेका भूपेश सरकार की महती योजना है यदि इस पर काम नहीं हो रहा है तो संज्ञान में लेकर इस योजना के जिम्मेदारों को नोटिस भेजकर उनके खिलाफ कार्यवाही किया जाएगा।