अवैध शराब बनाने वाले चाचा-भतीजा की जोड़ी गिरफ्तार 

घर में बना रखा था भट्ठी, 75 लीटर महुआ शराब जप्तकर महुआ लाहान किया नष्ट
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
लवन चौकी क्षेत्र के गांव बनगबौद में चाचा-भतीजा की जोड़ी द्वारा बड़ी मात्रा में कच्ची महुआ की शराब बनाकर पुलिस को गुमराह करने के लिए तालाब में शराब को छुपाकर रखकर बिक्री कर रहा था। पुलिस को सूचना पर आरोपी चाचा-भतीजा के घर बाड़ी में दबिश देकर रेड कार्यवाही किया गया। जहाँ आरोपी के कब्जे से गंज एवं ड्रम व 75 पाव कच्ची महुआ शराब को बरामद किया गया। पुलिस ने दोनो आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत कार्यवाही किया गया।
चौकी प्रभारी भीम कुमार सोम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देश, अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल के मार्गदर्शन और अनुविभागीय अधिकारी सुभाष दास के पर्यवेक्षण, चौकी प्रभारी लवन व स्टाफ तथा साइबर टीम के प्रभारी उप निरीक्षक उमेश वर्मा एवं उनके संयुक्त टीम के द्वारा ग्राम बनगबौद में मोहित गिरी पिता आत्माराम गिरी उम्र 21 वर्ष व आनंदराम गिरी पिता परसराम गिरी उम्र 35 वर्ष के द्वारा छपरी में कच्ची महुआ शराब बनाने के लिए काफी मात्रा में ड्रम एवं गंज रखा हुआ था जिसे पुलिस ने बरामद किया। जिसके पश्चात आरोपी मोहित गिरी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ करने पर उन्होंने बताया कि अपने चाचा आनंदराम गिरी के साथ मिलकर महुआ शराब बनाने का काम करते है। बना हुआ शराब को पास के तालाब के पानी में छुपाकर रखे है। आरोपी के बताये अनुसार तालाब में खोजबीन करने पर तालाब के अन्दर प्लास्टिक बोरी के अन्दर पाॅलीथीन पाउच में 15 पाउच प्रत्येक पाउच में पांच-पांच लीटर कच्ची महुआ शराब जुमला 75 लीटर एवं कीमत 15000 रूपये को जप्त किया गया। वही, मौके पर मिला महुआ लाहान को नष्टीकरण किया गया। दोनो आरोपी के विरूद्व आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत अपराध पंजीबद्व कर दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी भीम कुमार सोम, ए0एस0आई संजीव राजपुत, साइबर टीम उप निरीक्षक उमेश वर्मा एवं चौकी के स्टाफ का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button