CG news: आईआईटी जेएएम में जशपुर के हर्षराज सोनी ने 74 वां रैंक हासिल कर जिले का मान बढ़ाया

जशपुरनगर : जशपुर जिले से शिक्षा मे लगातार एकसे बढ़कर एक अच्छी खबर आ रही है कुछ ही दिनों पुरे प्रदेश मे जशपुर की बेटी ने टाप किया था तो जशपुर नगर के बेटा ने जिले का मान बढ़ाया आईआईटी का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसमें जशपुर के रहने वाले हर्षराज सोनी ने आल इंडिया रैंक में 74 वां रैंक हासिल कर जिले का नाम मान सम्मान बढ़ाया तो वही अपने माता पिता का नाम रोशन किया ।

उन्होंने शिवाजी कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) से अपनी पढ़ाई पूरी की है। खास बात ये है कि उन्होंने बिना कोचिंग किए ही अच्छा रैंक हासिल किया है। इसके पहले 12 फरवरी 2023 में इसका परीक्षा दिलाया था। इसके लिए कोचिंग भी किया। लेकिन एग्जाम शुरु होने के 2 दिन पहले ही तबीयत खराब हो गई। घबराहट में पेपर बिगड़ गया। इससे कम रैंक 824 ही आया था। उसके बाद फिर से हार न मानकर फिर से तैयारी में जुट गया। जहां 11 फरवरी 2024 को एग्जाम दिलाया। इस तरह दूसरे प्रयास में उन्होंने कड़ी मेहनत कर बेहतर रैंक हासिल किया। उनकी बेहतर रैंक आने पर कॉलेज के प्राचार्य ने गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया।वही जशपुर नगर के गणमान्य नागरिक, समाज सेवी और नेताओं ने छात्र और उसके माता पिता को शुभकामनायें एवं बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button