छत्तीसगढ़न्यूज़रायगढ़शिक्षा

शासकीय हाई स्कूल एवं मिडिल स्कूल धौंराभांठा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव…

अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत धौंराभांठा हाईस्कूल एवं मिडिल स्कूल में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम शासकीय माध्यमिक विद्यालय धौंराभांठा में 26 जून 2024 को प्राचार्य सेवक राम डनसेना, शाला विकास समिति पूर्व अध्यक्ष विवेक बेहरा, सरपंच हेमसागर सिदार, उप सरपंच यशपाल बेहरा, पत्रकार अशोक सारथी एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं की गरिमा में उपस्थिति में साला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों को तिलक लगाकर एवं निशुल्क पाठ पुस्तक वितरण किया गया तथा बच्चों को कड़े मेहनत एवं नियमित विद्यालय आने हेतु अतिथियों के द्वारा प्रोत्साहित किया गया जिसमें की टॉप 10 में स्थान बना सकें।

इसी तारतम्य में शा.प्रा.शाला एवं शा.मा. शाला धौंराभांठा में संयुक्त रूप से शाला प्रवेशोत्सव सह न्योता भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना अतिथियों के सानिध्य में किया गया। तत्पश्चात शाला विकास समिति एवं मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का पुष्प हार स्वागत सतकार किया गया।कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हेमसागर सिदार सरपंच,उपाध्यक्ष रामकुमार गुप्ता, उपसरपंच यशपाल बेहरा तथा शाला विकास समिति के सदस्य गण एवं पालक गणों की गरिमामय उपस्थिति में शाला प्रवेशोत्सव के संबंध में मुख्य अतिथियों ने संछिप्त उद्बोधन दिया। तत्पश्चात नव प्रवेशी कक्षा पहली तथा छठवीं के बच्चों को तिलक तथा रोली लगाकर गणवेश सह पाठयक्रम पुस्तक का वितरण किया, साथ ही पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को भी पाठ्य पुस्तक वितरण किया गया। न्योता भोज के कार्यक्रम का सफल आयोजन में प्रधान पाठक प्रा.शा.स्कूल धौंराभांठा ज्योति यादव एवं समस्त स्टाफ के द्वारा पौष्टिक भोजन का समावेश कराकर कार्यक्रम को सफल बनाया गया।
कार्यक्रम में पालक गण- जगबंधु सिदार, संजय श्रीवास,नित्यानंद पटेल, सुरेश राठिया, रामकुमार चौहान, सुभाष सिदार, अमित तिर्की, रुक्मणी गुप्ता, बिजली प्रधान, जयमती यादव, भगवती चंद्रा, शबाना परवीन आदि गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सफल मंत्र संचालन शिक्षक एकाम्बर उरांव द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button