
पूछता है रायगढ़ कब तक जहाँ तहा गढ़ा नुमा सड़क पर गिरकर घायल होते रहेंगे लोग
रायगढ़ : जुटमिल क्षेत्र से शहर से आने जाने वाला सबसे आसान मार्ग पुल के रास्ते आसानी से आना जाना किया जाता है जो की ठीक नगर निगम के परिसर के मुख्य गेट के समीप लोग पुल पर चढ़ते हैं और उतरते है
लेकिन पुल पर कुछ मीटर के मार्ग पर कई अनगिनत गड्ढे हैं
जोधपुर घटनाओं को दावत देते हैं जबकि कई जगह पुल के मार्ग में लगे सरिया भी बाहर निकला है जबकि पुरे पुल मार्ग से नगर निगम की दुरी आधा किलोमीटर से भी कम होगी इसके बावजूद भी नगर निगम के जिम्मेदार कर्मचारी अधिकारी गद्दा क्यों नहीं पाट रहे क्या दुर्घटना होने का इंतजार कर रहे हैं
आपको बताना लाजिमी होगा कि 7 अगस्त को रात 10:00 बजे स्कूटी सवार महिला अपनी बच्ची को लेकर शहर से जूट मिल की तरफ जा थी गड्ढे में फस जाने के बाद लड़खड़ा गई और पेट्रोलिंग में जा रही पुलिस वाहन से से टकरा गईं गनीमत यह रही कि ज्यादा चोट महिला या बच्ची को नहीं लगी लेकिन पुल में इतने गड्ढे होने के बावजूद भी नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी उस गड्ढे को भरने का कार्य क्यों नहीं करवा रहे हैं
हालांकि इस सड़क मार्ग एवं अन्य कई सड़क मार्ग को लेकर विधायक और वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने करोड़ों रुपया स्वीकृत की है सड़क बनने में काफी समय लगेगा फिलहाल तो नगर निगम निगम के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी की
सुस्त रवैया से कोई अप्रिय घटना न घट जाए पूछता है रायगढ़ कब भरे जाएंगे सड़क के गद्दे