रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा ऑनलाइन कराने का फैसला लिया है. अब ऑनलाइन परीक्षा का निजी स्कूल विरोध कर रहे हैं. निजी स्कूल ने टेक्निकल विषयों की परीक्षा ऑफलाइन कराने की मांग की है. साइंस, गणित समेत तमाम तकनीकी विषयों की परीक्षा ऑफलाइन कराई जाए. शिक्षा विभाग को पुर्नविचार करने के लिए आग्रह करेंगे.
प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ऑनलाइन परीक्षा यानी घर में उत्तर पुस्तिका भेज कर घर से परीक्षा लिया जाएगा. ये फैसला 12वीं बोर्ड परीक्षा के मद्देनज़र गलत है. गणित, साइंस और तकनीकी विषय की परीक्षा ऑफलाइन लिया जाए यह आग्रह करते हैं.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्र
22 मई को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं बोर्ड परीक्षा ऑनलाइन कराए जाने का निर्देश जारी किया था. माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव व्हीके गोयल ने आदेश जारी किया था. जिसमें कहा गया था कि 1 जून से 5 जून तक छात्र प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका ले सकेंगे.
गाइडलाइन के मुताबिक 5 दिन के भीतर परीक्षार्थियों को अपनी उत्तर पुस्तिका जमा करानी होगी. यदि किसी छात्र ने 1 जून को उत्तर पुस्तिका लिया, तो उसे 6 जून को उत्तर पुस्तिका जमा करना होगा.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में रविवार को 3 हजार 306 कोरोना वायरस के मरीज सामने आए थे. जबकि 92 लोगों की कोरोना से मौत हुई. इस बीमारी से 7 हजार 232 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए.
मण कम हो रहा है. अगले महीने तक परीक्षा लेने जैसे हालात हो जाएगा. ये तमाम तकनीकी विषय की बात है, तो इसमें मेहनत करने वाले, अच्छा पढ़ने वाले बच्चों के साथ अन्याय होगा. विश्वासघात होगा.
Read Next
53 minutes ago
NH 49 में आपातकाल स्थिति में मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है
2 hours ago
लैलूंगा ब्लॉक के भ्रष्ट मंडी प्रबंधकों को किसानों द्वारा हटाने की फिर उठी मांग
2 hours ago
स्कूल संचालन के संबंध में जिला शिक्षाधिकारी से प्राप्त सूचना
5 hours ago
भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव,राहत के लिए नगर निगम की टीमें प्रभावित इलाकों में जुटी
20 hours ago
जिले के किसानों को 14 हजार 419 मैट्रिक टन खाद का किया गया वितरण
20 hours ago
बाज़ार में पत्रकार पर जानलेवा हमला: गर्दन पर वार कर दी जान से मारने की धमकी, आरोपी अब भी फ़रार
20 hours ago
महादेव परिहारी बने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) रायगढ़ के जिलाध्यक्ष
22 hours ago
मौसम विभाग में जारी किया अलर्ट अगले 24 घंटे इन जिले में हो सकती भारी बारिश
22 hours ago
मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित, सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने का संकल्प
22 hours ago
छाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध कबाड़ से भरा ट्रक जब्त, चालक पर मामला दर्ज
Back to top button