
रायगढ़। शहर में संत शिरोमणी नामदेव जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ पटवा-नामदेव समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा एवं विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह आयोजन नव वर्ष मिलन समारोह 2026 के साथ 4 जनवरी को बालमंदिर परिसर में श्रद्धा, उत्साह और सामाजिक एकता के वातावरण में संपन्न हुआ।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओ.पी. चौधरी रहे। उन्होंने संत शिरोमणी नामदेव की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर परिसर विठ्ठल देव और जय नामदेव के जयघोष से गूंज उठा।
समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रवेश पटवा, प्रांतीय सचिव राघवेंद्र नामदेव, कोषाध्यक्ष सौरभ पाटकर सहित महिला समिति के सदस्यों ने वित्त मंत्री का आत्मीय स्वागत किया।
अपने संबोधन में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने समाजजनों को संत नामदेव जयंती की शुभकामनाएं देते हुए समाज भवन निर्माण हेतु 25 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की। इस घोषणा से सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और समाज के वरिष्ठजनों ने आभार व्यक्त किया।
दिनभर चले धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह विशेष पूजा-अर्चना से हुई। इसके बाद दोपहर में महिलाओं और बच्चों के लिए सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें समाज के प्रतिभाशाली बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।
इस अवसर पर 10वीं और 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया तथा सामाजिक परिचर्चा में समाज के लोगों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
शाम को निकली भव्य शोभायात्रा
शाम चार बजे बालमंदिर से बाजे-गाजे, आतिशबाजी, जीवंत झांकियों और भजन-कीर्तन के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा ने शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण किया और पुनः बालमंदिर पहुंचकर संत शिरोमणी नामदेव की आरती के साथ संपन्न हुई।
समापन अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों ने अपने विचार साझा किए और आयोजन को सफल बनाने वाले सभी सदस्यों का आभार जताया।
इनका रहा विशेष योगदान
आयोजन को सफल बनाने में प्रवेश पटवा (प्रांतीय अध्यक्ष), राघवेंद्र नामदेव (प्रांतीय महासचिव), सौरभ पाटकर (प्रांतीय कोषाध्यक्ष), संदीप कुमार नामदेव, गोपाल नामदेव, घनश्याम पटवा, सूरज नामदेव, नवल नामदेव, प्रभात पटवा, सुनील नामदेव (जिला मीडिया प्रभारी), मां मंगला महिला समिति सहित समाज के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
कार्यक्रम का सशक्त और प्रभावशाली संचालन पुष्पलता नामदेव ने किया, जिसकी सराहना स्वयं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भी की।



