रामभांठा में कोतवाली पुलिस की जुआ रेड, दो फड से 10,500 रूपये की जप्ती….
जुआ खेलते पकड़े गये 07 जुआरियों पर कोतवाली थाने में जुआ एक्ट की कार्यवाही…..
रायगढ़ । थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कृष्णकांत सिंह के नेतृत्व में स्टाफ द्वारा दिनांक 27.12.2020 के शाम मुखबिर सूचना पर संजय मैदान रामभांठा के पास अविनाश तांडी के घर पर जुआ रेड कार्यवाही किया गया । इस दौरान दो जुआ फउ पर जुआडियान जुआ खेलते पकड़े गये । आरोपी 01. हमीद अली पिता रमजान अली उम्र 45 वर्ष सा. मौधहापारा चौकी जुटमिल, 02. मनोज चौबे पिता जगदीश चौबे उम्र 45 वर्ष सा. धांगरडीपा, 03. के.दुर्गा राव पिता स्व. के पापा राव उम्र 45 वर्ष सा. मौधहापारा जुटमिल 04. मनोज कटकवार पिता परसराम कटकवार उम्र 44 वर्ष सा. राजीवनगर रायगढ, 05. अविनाश तांडी पिता सेवक तांडी उम्र 38 वर्ष सा. रामभांठा रायगढ, 06. घनश्याम धिरही पिता बुधुराम धिरही उम्र 39 वर्ष सा. रामभांठा रायगढ, 07 महेन्द्र कुमार यादव पिता शेर सिंह उम्र 25 वर्ष सा. बैकुंठपुर रायगढ़ को 55 पत्तीतास के साथ पकड़ा गया है । आरोपियों के फड और पास से कुल 10,500 रूपये की जप्ती की गई है । आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 13 जुआ एकट के तहत कार्यवाही की गई है ।