
रायगढ़, आपकी आवाज सीजी: सिख समुदाय हमेशा अपनी सराहनीय पहल एवं समाज के लिए समय-समय पर कुछ ना कुछ योगदान देश हित के लिए करते रहा है इतिहास गवाह है ज़ब ज़ब देश को जरूरत पड़ी सिख समुदाय ने देश हित के लिए अपना बलिदान देने में भी पीछे नहीं रहे
इसके आलावा देश के हित,एवं हिन्दू धर्म की रक्षा या समाज के लिए अपना प्राण न्योछावर करने वाले अपने पूर्वजों को हमेशा याद रहे है और उनकी जयति को धूम धाम से मनाते चले आ रहे है
समय समय पर गुरुद्रारा में पूर्वजों के याद करते हुए जयति पर नि शुल्क भोजन,निशुल्क सेमिनार, निशुल्क ठडी मे गरम कपड़े (कंबल) का बितरण एवं हेल्थ चेकप,लगाया जाता है इसके आलावा जरूरत मदों के लिए अन्य व्यवस्था निशुल्क किया जाता है
इसी कड़ी में सिख समुदाय के द्रारा अपने पूर्वजों की याद करते हुए चार साहबज़ादों की शहादत को याद करते हुए जिसने हिन्दू धर्म की रक्षा करते हुए अपना प्राण देश के लिए न्योछावर कर दिए उनकी याद में लगतार 21दिसंबर से 28दिसंबर तक निशुल्क दूध एवं बिस्किट का वितरण शाम शाम किया जा रहा है जो अपने आप में काबिले तारीफ़ है



