
एसआई माधव तिवारी हुए पदोन्नत,आईजी डांगी ने स्टार लगाकर सब इंस्पेक्टर पद किया पदोन्नत
कोरबा छत्तीसगढ़ – एसआई माधव तिवारी हुए पदोन्नत, बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी ने स्टार लगाकर सब इंस्पेक्टर पद पर किया पदोन्नत, काफी लंबे समय से कोरबा में अलग-अलग थाना चौकियों में दे चुके हैं अपनी सेवा हालांकि उन्हें लंबे समय से अपनी पदोन्नति का इंतजार था जो आज पूरा हुआ है उनकी पदोन्नति से विभागीय अधिकारियों के द्वारा बधाई देने का ताता लगा हुआ है। इस मौके पर कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजरम पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा कोरबा सीएसपी योगेंद्र साहू कोतवाली प्रभारी सनत सोनवानी सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।