‘सब सोच रहे थे कि किसानों और मजदूरों को कुछ मिलेगा, लेकिन कुछ नहीं मिला’ Budget 2022-23 पर सीएम भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया

रायपुर:  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज साल 2022-23 का आम बजट पेश किया। बजट में सरकार ने इस बार इनकम टैक्स में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। वहीं कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए सरकार ने दावा किया है कि इस बजट में सभी वर्गों के लिए राहत की घोषणाएं की है। वहीं, अब बजट को लेकर देश के नेताओं और जानकारों की प्रतिकियाएं भी सामने आने लगी है। इसी कड़ी में सीएम भूपेश बघेल ने बजट 2022-23 को लेकर बड़ा बयान दिया है।

CM भूपेश बघेल ने केंद्रीय बजट को लेकर कहा कि केंद्रीय बजट दिशाहीन बजट है, किसानों,महिलाओं और युवाओं के लिए कुछ नहीं है। सब सोच रहे थे कि किसानों और मजदूरों को कुछ मिलेगा, लेकिन इसमें उनके लिए कुछ नहीं है। किसानों की आय दोगुनी करने की बात उन्होंने कही थी, लेकिन इसमें कुछ भी प्रावधान नहीं है। 100 स्मार्ट सिटी बनाने की बात थी, वह भी पूरा नहीं हो रहा है।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बजट को फुस्स बजट करार दिया है। ट्ववीट कर लिखा कि सब्सिडी काटी, गरीब पर मार! FY 2021-22 और मौजूदा FY 2022-23 में –
• फ़ूड सब्सिडी ₹2.86 लाख करोड़ से कम कर की ₹ 2.06 लाख करोड़!
• किसान की खाद पर सब्सिडी ₹1.40 लाख करोड़ से कम कर की ₹1.05 लाख करोड़!
• NAREGA का बजट ₹98,000 CR से कम कर किया ₹73,000 CR!

वहीं, इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बटज 2022—23 को लेकर कहा कि बजट पेश होने के बाद राहुल गांधी का रिएक्शन सामने आया है। राहुल गांधी ने बजट पर हमला बोलते हुए मोदी सरकार के बजट को जीरो बजट करार दिया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि – मोदी सरकार का जीरो सम बजट है। सरकार ने वेतनभोगी वर्ग – मध्यम वर्ग- गरीब और वंचित – युवा – किसान – एमएसएमई के लिए कुछ भी घोषणाएं नहीं हुई है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ट्वीट कर बजट पर हमला बोला है। ममता बनर्जी ने कहा कि ‘‘बेरोजगारी और महंगाई से पिस रहे आम लोगों के लिए बजट में कुछ नहीं है। बड़ी-बड़ी बाते हैं और हकीकत में कुछ नहीं है। ‘पेगासस स्पिन बजट’ है’’ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button