स्वास्थ्य लाभ के साथ पुरूषोत्तम भैयना को मिला नया घर
विधायक नायक ने किया मकान का लोकार्पण
रायगढ़ । विधायक रायगढ़ प्रकाश नायक के मुख्य आतिथ्य में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत पुसौर विकासखण्ड के अंतर्गत नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 5 में गत दिवस 19 दिसम्बर 2020 को स्वास्थ्य विभाग एवं डेमियन फाउण्डेशन इंडिया ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में पूनर्वास /सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हितग्राही पुरूषोत्तम भैयना उम्र 28 वर्ष को नया आवास प्रदान किया गया जिससे वह एक बेहतर जिंदगी गुजार पायेंगे।
ज्ञात हो कि पुरूषोत्तम भैयना के कम उम्र में माता-पिता के देहांत हो जाने की वजह से उसे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा। अतिवृष्टि के कारण उसका मकान भी गिर गया। इन सारी मुश्किलों से जुझने के कारण वह अपने स्वास्थ्य का सही ध्यान नहीं रख पाया और वह कुष्ठ रोग से ग्रसित हो गया। शहर के बैकुण्ठ गुप्ता के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी मिली। जानकारी के पश्चात स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसे तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया गया। स्वास्थ्य ठीक होने के पश्चात उसे मकान की आवश्यकता थी। स्वास्थ्य विभाग एवं डेमियन फाउण्डेशन द्वारा उसके लिये पुनर्वास के लिये योजना बनायी गई और उसे मकान दिलाया गया। जिसका विधिवत शुभारंभ विधायक प्रकाश नायक ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी, जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ.टी.जी.कुलवेदी, बीएमओ डॉ.बी.के.चंद्रवंशी, मेडिकल आफिसर डॉ.दिनेश नायक, डेमियन फाउण्डेशन के सचिव एम.शिवकुमार, राज्य कंसलटेन्ट नकवी, डॉ.गौतम कुमार सहित जनप्रतिनिधि रितेश थवाईत, रोहित पटेल, हेमलाल सतपथी, सुभाष चौहान एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।