
पूंजीपथरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 35.4 टन अवैध कबाड़ जब्त, तीन आरोपियों पर की गई कार्रवाई
रायगढ़, 30 जनवरी 2025:
पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देश पर रायगढ़ जिले में अवैध शराब, जुआ-सट्टा और कबाड़ परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में आज 30 जनवरी 2025 को डीएसपी अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में एक बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस ने रायगढ़-घरघोड़ा मुख्य मार्ग पर सालासार शनि मंदिर चौक और गेरवानी मुख्य मार्ग पर तीन ट्रकों को अवैध कबाड़ परिवहन करते हुए पकड़ा।
अवैध कबाड़ की जब्ती: तीन ट्रकों से कुल 35.4 टन स्कैप जब्त
पुलिस ने ट्रक क्रमांक सीजी 13 एल 7799 से 10.50 टन कबाड़ जब्त किया, जिसकी कीमत लगभग ₹3,15,000 थी। वहीं, ट्रक सीजी 14 एमएफ 0223 में 8.290 टन कबाड़ पाया गया, जिसकी कीमत ₹2,48,000 बताई गई। तीसरे ट्रक सीजी 15 एसी 9986 में 16.610 टन कबाड़ जब्त किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत ₹4,98,300 थी। तीनों ट्रकों के चालकों से लोड कबाड़ के वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वे कोई प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सके, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।
तीन आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त प्रतिबंधक कार्रवाई
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में धर्मेंद्र कुमार (29 वर्ष), फिरोज खान (28 वर्ष) और संजय पांडे (50 वर्ष) शामिल हैं। आरोपियों पर पृथक से प्रतिबंधक कार्रवाई की गई और कुल 35.4 टन कबाड़ और 10.61 लाख रुपये की संपत्ति थाना परिसर में सुरक्षित रखी गई है।
पुलिस टीम की अहम भूमिका
इस सफलता में थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक विनीत तिर्की, आरक्षक सतीश सिंह, अभिषेक द्विवेदी, उमाशंकर भगत और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
सख्त कार्रवाई की प्रतिबद्धता
पूंजीपथरा पुलिस ने स्पष्ट किया कि जिले में अवैध कबाड़ कारोबार पर आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।